top of page

Money Quotes in Hindi | धन दौलत पर सुविचार (2024)

Money Quotes in Hindi | धन दौलत पर सुविचार (2024)

Money Quotes in Hindi : दोस्तो आज के वक्त में पैसे की ज़रूरत हर इंसान को होती है। पैसों की अहमियत हमे तब समझ में आती है। जब आपको पैसे की सख्त ज़रूरत हो और आपके पास बिलकुल पैसे न हो दुनिया कहती हैं पैसा कई बुराइयों की जड़ होता है लेकिन हकीकत में पैसे के बिना जीना बहुत ही मुश्किल होता है इसलिए पैसे की अहमियत को समझना काफी ज़्यादा ज़रूरी हो गया है।


क्युकी आज के वक्त में पैसा इंसान की कई ज़रूरतो को पूरा करता है इसलिए कई लोग पैसे कमाने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं और कई लोग इस बात को नज़रंदाज़ कर देते हैं जो सही नहीं है।





वो ये नही समझते की वही परिवार खुश रहते है जो पैसे की अहमियत को समझ पाते हैं।पैसा कमाना जितना ज़रूरी है उतना ही ज़रूरी है कि पैसा सही तरीके से कमाया जाए ताकि भविष्य में आपको कोई परेशानी न हो



इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Money Quotes in Hindi, Money Status in Hindi



Money Quotes In Hindi


हमेशा सीखने पर Focus करे,

क्युकी जितना आप सीखते हो

उतना ही आप कमा सकते हो,

फिर चाहे वो पैसा हो या फिर इज़्ज़त।


जेब में पैसा हो तो दुनिया आपकी

हर बात को बहुत ही गौर से सुनती है

फिर चाहे आप सही बात कर रहे हो

या बकवास।


पैसा लोगो की सोच ज़रूर बदल सकता है

लेकिन किसी की औकात को हैसियत में बदलना

पैसे के बस की बात नहीं।


हर परेशानी भी दूर हो जाएगी

तू अपने अंदर मेहनत की चिंगारी तो जला

तेरे घर में पैसे की कमी भी दूर हो जाएगी।


किस्मत भी उसी को बादशाह बना सकती है

जो खुद कुछ करने का ताकत रखता है।


Money Heist Quotes In Hindi


घड़ी सस्ती हो तो वो सिर्फ वक्त बताती है

लेकिन अगर घड़ी महंगी हो तब वो

वक्त के साथ-साथ ये भी बताती है

की आपका वक्त चल कैसा रहा है।


इज़्ज़त और तारीफ सिर्फ पैसे की होती है

इंसान की नही फिर इससे फर्क नहीं पड़ता

आप उस इंसान को दोस्त मानते हो या दुश्मन।


हज़ार लोगो के साथ रहने से बेहतर है

किसी ऐसे एक इंसान के साथ रहा जाए

जो आपको संभालने के लिए हर वक्त खड़ा हो


आज तुम पैसा कमाने की ख्वाहिश रखो

कल दुनिया तुम्हारे साथ खड़े होने की कोशिश करेगी।


पैसा बोलना नहीं जानता लेकिन बिना

बोले पैसा बड़ी से बड़ी बात बहुत अच्छे

से समझा देता है।




Save Money Quotes In indi


पैसा वही बोलता है जो दुनिया सुनना चाहती है


पैसे की ज़रूरत तो बिल्कुल सबको होती हैं

लेकिन ज़िंदगी या फिर खुशी पैसे की मोहताज नहीं।


गरीब उन्हें मत समझना जिनके पास पैसा नहीं

बल्कि गरीब तो वो है जिसकी ख्वाहिश पैसा होते हुए

भी पूरी नही होती।


पैसा कमाने से ज़्यादा मुश्किल है

उन पैसों को बिना अहंकार के संभालना।


जब आप पैसा कमाओ तो उन लोगो की मदत

ज़रूर करना जिनको आपसे ज़्यादा उन पैसों की

ज़रूरत हो।


Money Problem Quotes In Hindi


पैसा अगर हाथ में हो तो इंसान को बिगाड़ सकता है

और अगर हाथ में न हो तो भूख से मार सकता हैं।


सही बात है, पैसे से हर चीज़ आप पा सकते हो।

लेकिन किस्मत तब ही बदलती है

जब आप के अंदर पैसा कमाने की चाहत हो।


तक भी उसी का साथ देती है

जिसे पैसे की अहमियत पता होती है

फिर बातो से कुछ नहीं मिलता

क्युकी फिर रातों बाते करनी पड़ती हैं


जब तुम सोते हुए भी पैसे कमाने लगो

तब समझ लेना कि अब कामयाबी

तुम्हे हासिल करना चाहती है।


पैसा इंसान का असली रूप दिखाना अच्छे से जानता है।



Money Important Quotes In Hindi


अपने कमाए हुए पैसे से तो सिर्फ ज़रूरत पूरी होती है

शौक तो मां बाप से मांगे हुए पैसों से पूरे होते थे।





तड़प होनी चाहिए ख्वाहिशों को पूरा करने की

वरना सोच तो हर कोई सकता हैं।


जब कामयाबी बोलती हैं

तब कोई भी आपसे आपकी डिग्री नही मांगता


रिश्तो की समझना भी उतना ही ज़रूरी है

जैसे पैसों की कदर करना

क्युकी दोनो को कमाना तो मुश्किल है

लेकिन गवाना आसान है।


जिस दिन आपके पैसे खतम हो जायेंगे

उस दिन आपके रिश्तेदार अपने आप आपसे दूर हो जाएंगे

earn money quotes in hindi


पहचान से मिला हुआ काम ज़्यादा कुछ नहीं देता

लेकिन काम से मिली हुई पहचान आपको

वो सम्मान देती है जिसे पाने की ख्वाहिश

हर कोई रखता है।


पैसे कमाना कोई बड़ी बात नहीं

लेकिन पैसे कमा कर बिना घमंड किए

दूसरो का सम्मान करना बहुत बड़ी बात है।


पैसा सब कुछ नहीं

लेकिन पैसे के बिना इंसान कुछ नहीं।


पैसा कभी आता है तो कभी चला जाता

लेकिन अगर आपको खुश रहने के लिए

पैसे की ज़रूरत और फिक्र नहीं

तो आपसे ज़्यादा कोई अमीर नही।


पैसे से इंसान निखर भी जाता हैं और बिखर भी

ये इस पर निर्भर करता है की पैसे का इस्तेमाल

कैसे किया जा रहा है।





money selfish quotes in hindi


पैसे से आप दोस्ती खरीद सकते मुमकिन है लेकिन

पैसे से आप प्यार नही खरीदना नामुमकिन है।


पैसा कमाना अच्छी बात है

लेकिन बिना पैसे के सम्मान कमाना बहुत बड़ी बात है।


मरने के बाद आप पैसा ऊपर लेकर नही जा सकते

लेकिन जीते जी पैसा आपको बहुत ऊपर लेकर जा सकता हैं।


सभी सपने पूरे हो जाते हैं

जब आप अपनी मेहनत से

पैसे कमाने के काबिलियत पा लेते हैं।


अगर करोड़ों में एक बनना है तो खुद को

सोने के सिक्के की तरह बनाओ

क्युकी अगर सोने का सिक्का नाली में

भी गिर जाए तब भी उसकी मोल कम नही होता।




money saving quotes in hindi


अगर आप सोते वक्त पैसा नहीं कमा सकते

तो आपको अपने आखरी वक्त तक मेहनत

से काम करना पड़ेगा।


पैसे में इतनी गर्मी होती है

जो आपके रिश्तों को जला सकती है।


ज़िंदगी में एक बात हमेशा अपने दिमाग में रखना

जब पैसा आपके पास हो तो इसे हमेशा

अपनी जेब में रखना अपने दिमाग में नही।


जो हाथ से काम करता है वो अपना पेट भरने का दम रखता है

और जो दिमाग से काम करता है वो अपनी तिजोरी भरने का दम रखता है


इंसान पैसे के पीछे इसलिए भागता है

क्युकी भले ही पैसे से खुशियां नही खरीदी जा सकती

लेकिन बिना पैसे के ज़िंदगी जीना बहुत मुश्किल होता है।


money minded quotes in hindi


पैसा होने पर इंसान खुद से ये पूछना भूल जाता हैं

की वो कौन है

और पैसा न होने पर दुनिया उस इंसान से ये पूछना भूल जाती है कि वो कौन है


पिता की दौलत पर घमंड करना तो आम बात है

मज़ा तो तब आता है जब दौलत आपकी हो और

घमंड पिता करे।


हमेशा कामयाबी की शुरुआत छोटी ही होती है

बड़ा तो उसे आपकी मेहनत और तजुर्बा ही बना देता है।


ज़रूरत तो सिर्फ पैसे की होती है

अगर ये आपके पास है तो आप हर जगह सही होगे।


जब दुनिया आपको copy करने लगे

तब समझ जाना कामयाबी आपसे थोड़ी ही दूर है।


हमे उम्मीद है की आपको ये लेख Money Quotes in Hindi, Money Status in Hindi आपको पसंद आए होंगे अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो आप इन्हे शेयर ज़रूर करे और अगर आपको कोई सवाल पूछना हो या सुझाव देना हो तो आप कमेंट करे और अगर आप की और किसी विषय पर कोट्स पड़ना चाहते है तो उसके बारे में भी हमे ज़रूर बताएं।

28,557 दृश्य0 टिप्पणी

संबंधित पोस्ट

सभी देखें
bottom of page