30+ Life Quotes in Hindi | ज़िंदगी के लिए मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
- Naz Site
- Dec 19, 2022
- 5 min read
Updated: Feb 27

Life quotes in Hindi : क्या आपको भी लगता की सब कुछ असंभव है? अगर ऐसा है तो आपको अपनी सोच बदलने की ज़रूरत है सिर्फ अपने नज़रिए को बदलने की। ज़िन्दगी में आप के साथ क्या हो रहा है, ये निर्भर करता है के आप क्या और कैसे महसूस करते हो आपको सिर्फ अपने नज़रिए से अपनी ज़िंदगी के बारे में सोचना होगा।
आज हम आपको इस पोस्ट में Life Quotes in Hindi लेकर आए हैं।ये मोटिवेशनल कोट्स आपके ज़िन्दगी को देखने के नज़रिए को बदलने की कोशिश रखते हैं।यही कारण है के सफलता के लिए हमारे रास्ते पर इनका ज़रूरी और दिलचस्प योगदान है।
Life quotes in Hindi
एक दिन आप भी कामयाबी हासिल करके माहिर बंजाएंगे। आप वह होंगे जो दूसरों को प्रोत्साहित करेंगे। हम हमेशा के लिए बच्चे नहीं रह सकते।
मैंने सीखा... कि प्रेरणा एक ताकत की तरह नहीं होती है, न ही शक्तिशाली बाते है और न ही ये हमें प्रयास करने में मदत करती है, बल्कि यह एक ऐसी चिंगारी है जो धीरे-धीरे और चुपचाप और हर समय हमारे अंदर जलती रहती है
लोग वही कहने जा रहे हैं जो वे कहना चाहते हैं और वही सोचते हैं जो वो सोचना चाहते हैं, और मैं उनका विचार नहीं बदल सकता।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने धीरे चलते हैं ज़रूरी ये है की आप रुके नहीं।
Heart touching life quotes in Hindi
ज़िंदगी जीने के लिए बहुत ही साहस की ज़रूरत होती है इसलिए यह सोचना बंद न करें की आपकी जिंदगी एक साहस कार्य है। आपके पास तब तक कोई सुरक्षा नहीं है जब तक आप बहादुरी से, रोमांचक ढंग से, कल्पनाशील रूप से नहीं जी सकते; जब तक आप क्षमता के बजाय चुनौती नहीं चुन सकते।
ज़िंदगी की सबसे खूबसूरत बात ये महसूस करना है की हम है भले ही दर्द में हैं लेकिन हैं।
सांस लेना कोई नही भूलता सब याद रखते है क्युकी यही जीवन का रहस्य है।
इस जीवन में मैं पूरी तरह से इंसान हूं: महसूस करना, देना, लेना, हंसना, खोना, मिलना, नाचना, प्यार करना, इंसान बनना। ये सारी चीज़े इंसान के जीवन का एक अहम हिस्सा है।
चिंता करने से ज्यादा ज़रूरी है खुश रहना
Life thoughts in Hindi
कभी भी मुस्कुराना बंद न करें, भले ही आप दुखी हों, हो सकता हैं की आपकी मुस्कुराहट दूसरो की खुशी का कारण हो।
पूरा जीवन एक फिल्म देखने जैसा है बस फर्क सिर्फ इतना है की इसमें आप खुद ही इस फिल्म के हीरो या हीरोइन हो आपको कोई कुछ नही बताएगा आपको खुद ही अपनी मंज़िल को चुनना है और हासिल करना है।
वो मुश्किल दौर ही होता है जो इंसान को मज़बूत बना देता है ताकी वो हीरे की तरह चमक सके
अपने अतीत से ये सीखना ज़रूरी है की ये न सोचना कीआज आपने जितनी मेहनत की है उससे आपको क्या मिलेगा बल्कि ये सोचिए की आज आपने जितनी मेहनत की है उससे आप आने वाले कल में क्या बन सकते हो
यदि आपका कोई सपना है, तो वहां बैठे मत रहिए। यह विश्वास करने का साहस जुटाएं कि आप सफल हो सकते हैं और इसे वास्तविकता बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Life status in Hindi
जब चीजें आपके हिसाब से नहीं होती हैं, तो याद रखें कि हर चुनौती हर मुसीबत में अवसर और विकास के बीज आपके लिए एक मौका होता हैं।
जब हम एक जगह छोड़ते हैं तो हम अपने जीवन की कुछ यादें पीछे छोड़ देते हैं, हम चले जाते हैं, भले ही मन वहीं रहता हैं। और हममें ऐसी यादें होती हैं जिन्हें हम वहां वापस जाकर ही दोबारा पा सकते हैं।
प्रत्येक नया दिन आपके जीवन की डायरी का एक खाली पन्ना है। डायरी को मुमकिन सबसे अच्छी कहानी में बदलने में ही सफलता का रहस्य है।
हम सभी को दो में से एक दर्द से पीड़ित होना चाहिए अनुशासन का दर्द या पछतावे का दर्द। अंतर यह है कि अनुशासन का वज़न ज़्यादा होता है जबकि अफसोस का वज़न बहुत ज़्यादा होता है।
मैं खुद से ये वादा करती हूं की मैं अपने दुख से ज्यादा मज़बूत रहूंगी ।
Hindi motivation
खुद को इतना बेहतर बनाओ की दुनिया आपकी तरह बनने की चाह रखे।
सबसे बुरे दिनों का भी अंत होता है और सबसे अच्छे दिनों की शुरुआत भी ज़रूर होती ही है।
कुछ करना है तो शुरू करो, तुम जारी रखोगे.. क्यों? क्योंकि प्रेरणा की वजह से हम काम को आसान नहीं बना सकते। काम को पूरा करने में प्रेरणा की वजह से हमारी मदद होती है।
व्यापार में मुक़ाबला करने से ही आप खुद में और अपने व्यापार में सुधार ला सकते है, इसके बिना, हम खुद को प्रेरित नही कर सकते ।
अजीब बात है कि एक ईमानदार इंसान की राय के इतने भूखे लोग उस इंसान की ईमानदारी से इतनी जल्दी नाराज़ कैसे हो जाते हैं। यदि आप अच्छे इंसान के मुंह से बुरा सुनना चाहते हैं तो मत पूछिए।
Sad Life Quotes in Hindi
विकास तब तक नहीं हो सकता जब तक हम जो जानते हैं उससे आगे नहीं बढ़ पाते।
अपने आप को पॉज़िटिव लोगों में रखने का मूल्य यह नहीं है कि आपको उनसे क्या मिलेगा, बल्कि यह है कि आप उनकी वजह से कितने अच्छे इंसान बन जाओगे ।
बड़े सपने देखो, निडर सपने देखो और हद से ज़्यादा सपने देखो! इसकी कल्पना करें, विश्वास करें और अपने सपनो के लिए एक्शन ले!, किसी को भी ये अनुमति ना दे की वो आपको किसी भी चीज़ के लिए रोकने या किसी भी चीज़ के लिए आपको परेशान करे। चुनौतियाँ आपको मज़बूत करने के लिए आती हैं! नहीं, यह आसान नहीं है लेकिन इसके लायक बनना ज़रूरी है।
एक प्रेरणा बनने का अर्थ है अपने आप को एक ऊंचे दरजे पर रखने के लिए हर दिन एक कठिन फैसला लेना। आप जो दूसरों में देखना चाहते हैं, वही बन जाइए।
वर्क-लाइफ बैलेंस करने के लिए टाइम मैनेजमेंट का होना ज़रूरी है।
Hindi motivation thoughts
जीवन ने मुझे सिखाया है कि पैसा ज़रूरी है, लेकिन यह सब कुछ नहीं है। क्योंकि, अगर मेरे पास दुनिया का सारा पैसा है, लेकिन सुकून से बिताने के लिए समय नहीं है, तो इसका क्या फायदा?
सफलता प्राप्त करना एक चुनौती है लेकिन साथ ही साथ बिना सफलता के रहना संघर्ष करने के बराबर है इसलिए आप भी सफलता को चुन सकते हैं।
अपने बारे में सब कुछ स्वीकार करना सीखें, यहाँ तक कि अपने आप का वह हिस्सा भी जो अपने बारे में सब कुछ स्वीकार करने के लिए संघर्ष करता है भले ही फेल हो जाए लेकिन रुकता नहीं
आपके अंदर आपकी दुनिया को बदलने की ताकत है।
मैं अपनी परेशानियों के लिए बहुत आभारी हूं। जब मैं पीछे मुड़कर अपने जीवन को देखता हूं, तो मुझे एहसास होता है कि मेरी सबसे बड़ी जीत मेरी सबसे बड़ी परेशानियों से पैदा हुई थी।
New Life Quotes Hindi
हर जंग लड़ने लायक नहीं होती और हर जीत जश्न मनाने लायक नहीं होती क्योंकि हर असहमत इंसान को दुश्मन नहीं बनाना चाहिए।
अपने सपने को सच करने के लिए आपको 24/7 मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है। अपने सपने पर काम करने वाले हर घंटे को जितना संभव हो उतने अच्छे से अपना टारगेट पूरा करने के लिए आपको मेहनत करने की ज़रुरत है।
कभी भी ज़्यादा महसूस न करें कि आपको लगता है कि आपको अपनी ज़िंदगी में कभी भी लोगों की मेहनत की ज़रूरत नहीं होगी। आप परेशान होंगे और ज़िंदगी आपके लिए मुश्किल होगी।
आपके पास अपने जीवन को ठीक करने की शक्ति है, और आपको यह जानने की आवश्यकता है। हम अक्सर सोचते हैं कि हम मजबूर हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। हमारे पास हमेशा हमारे दिमाग की शक्ति होती है दावा करें और अपनी शक्ति का सावधानी से उपयोग करें।
Conclusion
दोस्तों तो ये कुछ Life Motivational Quotes in Hindi, Life quotes hindi हैं। हमे उम्मीद है की आपको ये पसंद आए होंगे अगर आपको ये पसंद आए हैं तो share ज़रूर करे
अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो comment करे।
Comments