top of page

Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स (2024)

Updated: Feb 27



Motivational Quotes in Hindi | प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स   (2024)

Motivational Quotes in Hindi : दोस्तो आज के समय में हर कोई अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहता है हर कोई चाहता है की दुनिया उसे उस के नाम से जाने न की उसके माता पिता के नाम से सपने तो हर कोई देखता है की हमारे परिवार के लोग हम पर गर्व महसूस करे ऐसे सपने अपनी ज़िंदगी में हर कोई देखता है हर कोई अपनी ज़िंदगी में सफलता पाना चाहता है।



और कई ऐसे लोग भी हैं जिन्होने जो चाहा वो हासिल भी किया और न जाने कितने ऐसे लोग हैं जो अपने सपनो को पूरा करने में नाकाम रहे जब इंसान किसी भी काम को करने के सपने देखता है तब उसे इतना तो पता होता ही है की कोई भी काम आसान नहीं होता कठिनाइयां तो हर काम में आती है आज के समय में जितने लोगो ने भी सफलता हासिल की है उन्होंने कहा है।



सफलता को पाने के लिए आपको बस कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है और जब आप अपनी जी जान से कड़ी मेहनत करते हो लेकिन फिर भी कभी न कभी आपको निराशा का सामना करना पड़ता ही है तो आपकी उम्मीद टूटने लगती है ऐसे में आपको ज़रूरत होती है Motivation की क्युकी जब आप Positive फील करोगे तभी आप आसानी से और मेहनत कर पाओगे।


इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में, Motivational Quotes in HINDI जिनको पड़कर आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए लगन से कड़ी मेहनत करके अपना काम पूरा कर सकते हो।



मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में सफलता पाने के लिए - Motivational Quotes in Hindi For Success


हौसले बुलंद रख रास्तों पर चलकर तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,

बड़ कर आगे तू पहल तो कर तेरी कामयाबी देखकर काफिला खुद बन जायेगा।


नौकरी ना मिले तो दुखी होने से पहले

बस समझ जाना

ज़िंदगी आपको मालिक बनाना चाहती हैं।


सूरज की तरह चमकना है तो

चिंगारियो से डरने के बजाय

सूरज की तरह जलना सीखो।


परेशानियां तो हर किसी को मिलती है

लेकिन कामयाबी उन्ही को मिलती है

जो हर हाल में अपने काम पर Focus करना जानते हो


जो मेहनत में वफादारी रखता है

सफलता उसी की तरफदारी करती है।


कामयाबी के पीछे कितना भी भागू

मैं,

ये हमेशा दूर ही खड़ी नज़र आती है



कुछ इस तरह से आज दुनिया ने पैसे का मोल समझाया

औकात और हैसियत के बीच का मतलब बताया


ख्वाहिश है आसमान को छुने की

पंख खोलकर बस उड़ना बाकी है

सफलता मिलेगी मुझे एक दिन ज़रूर

क्युकी मेहनत मेरी अभी भी जारी है


किस्मत के दम पर हर कोई चलना जानता हैं

लेकिन किस्मत उन्ही की बदलती है

जो अपनी मेहनत के दम पर चलना जानता हैं


मेहनत में मन लगाकर तो देखो

दुनिया तुम्हारी ही सफलता की

तारीफे करती नज़र आएगी।

Hindi Motivational Quotes


दोस्त वही हो ते हैं

जो भीड़ में आपको खोने नही देते और

सपने वही होते हैं जो रातों को आपको सोने नहीं देते


सफलता सुबह की तरह होती है

जो मांगने पर नही बल्कि,

जागने पर मिलती है।


ज़हरीला झूठ सुन कर खुश होने से बेहतर है

कड़वा सच सुनकर खुदको और बेहतर बनाओ।


दुनिया आपको कैसा देखती है और क्या समझती है

इससे फर्क नहीं पड़ता

फर्क इससे पड़ता हैं कि आप खुदको देखकर क्या सोचते हो

और अपनी ज़िंदगी को और बेहतर कैसे बना सकते हो


कभी हार न मानने का जुनून अपने अंदर रखना भी

एक बहुत बड़ी जीत है


जब लोग बदल जाते है दौलत देखकर

तब किस्मत भी बदल सकती है आपका हौसला देखकर।


अपनी उम्मीद को हमेशा ज़िंदा रखिए

आप पर हसने वाले लोग ही

एक दिन आपके लिए तालिया बजाएंगे


आज जितने भी लोग आप पर हस रहे है

भविष्य में वही आपसे सलह मांगेंगे।


अगर आपको चीज़ खरीदने से पहले कीमत देखना पसंद नही

तो घड़ी देखे बिना मेहनत करना शुरू कर दो।


अच्छे वक्त की कीमत भी तभी पता चलती है

जब इंसान बुरे दिनों का सामना करता है


मेहनत खामोशी से कर लो

सफलता तो एक दिन शोर मचा ही देगी।



Best Motivational Quotes in Hindi


जितना मुश्किल रास्ता होता है

मंज़िल को पाने पर मज़ा भी उतना ही आता है


बीते हुए वक्त को बेशक बदला नही जा सकता

लेकिन अगर कोशिश की जाए तो

बेशक आने वाले वक्त को बदला जा सकता हैं।


अगर खुदको इतना खास बनाओगे जितना आप बना सकते हो

तो आप भविष्य में दूसरो के लिए मिसाल बन सकते हो


देर लगेगी लेकिन सब ठीक हो जायेगा

हमे जो चाहिए वो हमे मिल भी जाएगा

दिन बुरे है तो क्या हुआ ज़िंदगी तो नहीं।।


राते भी अच्छी हो जाएंगी,

मंज़र भी सुंदर बन जायेगा,

तू आगे बड़ने की हिम्मत तो कर

तेरा भविष्य भी सवर जायेगा।


motivational quotes in hindi shayari


खुद लड़नी पड़ेगी तुझे तेरी ज़िंदगी की ये लड़ाई

क्योंकि दुनिया सिर्फ ज्ञान देने आयेगी तेरा साथ देने नही


सफलता सिर्फ मेहनत करने वाले से मोहोब्बत करती है

इसको फर्क नहीं पड़ता कि इंसान की सूरत कैसी है

और सीरत कैसी


कम उम्र में इतनी बात तो समझ ली है

पैसे के बिना इज़्ज़त तो क्या लोग आपसे

मिलना भी नही चाहेंगे

अच्छे समय का इंतजार करने से बेहतर है

उसी समय को अच्छा बनाने की कोशिश करो


सफल होने के लिए एक चीज़ करना ज़रूरी है

खुद से वादा करना और मेहनत उससे भी ज़्यादा करना।


success प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स


हम अपनी परेशानियों को उस तरह से हल नहीं कर सकते जिस तरह की सोच हमने अपनी परेशानियो को लेकर अपने दिमाग में बनाई है


सीखने की चाह रखो तो ऐसी रखो की आप हमेशा ज़िंदा रहोगे


जब आप अपनी सोच बदलते हो तो आपकी दुनिया अपने आप बदल जाती हैं


हमारी ज़िंदगी में अच्छा वक्त भी तभी आता जब हम कोई भी मुश्किल काम करने के लिए तैयार होते है और सबसे ज़्यादा मुश्किल काम है मेहनत के प्रति ईमानदार बनना।


motivational quotes in hindi for students


ज़िंदगी में हमेशा सीखते रहिए क्युकी

ज़िंदगी आपको हमेशा कुछ न कुछ सिखाने

की कोशिश करेगी


वही लोग सफल होते है ज़िंदगी में

जिनके रगो में खून के साथ साथ जुनून भी दौड़ता है।


ये सोचना बेकार है की दुनिया वाले क्या सोचेंगे

क्युकी जब तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के खर्चे उठाने की बात होगी

तब ये दुनिया वाले तुम्हे कही नज़र नही आयेंगे।


पता नहीं है की कामयाब होंगे कैसे

बस इतना पता है की जब तक कामयाब नही हो जाते

हार नही मानेंगे


कोशिश तो हर किसी की जारी है

बस वक्त का बताना बाकी है

कौन किस पर भारी है।

Motivational Thoughts in Hindi


ज़िंदगी में गिरने से कभी मत डरना

क्युकी उड़ते वही है

जो गिरकर उठना जानते हैं।


हारते तो वो है जो बार बार शिकायत करते हैं

जीतने का हुनर वही रखते है जो कोशिश करना

हज़ार बार जानते हैं।


समय आपको कभी सफल नहीं बना सकता

लेकिन समय आपको मौका ज़रूर दे सकता हैं

जिसमे आप मेहनत करके सफल बन सकते हो।


सफल लोग कुछ अलग नही करते बस वो

उसी काम को और बेहतर तरीके से करना जानते हैं।


Inspirational Quotes in Hindi


ज़िंदगी में लक्ष्य न हो तो

ज़िंदगी ऐसे बन जाती है

जैसे जहाज़ के बिना समुंद्र


कुछ बड़ा करना चाहते हो तो

जल्दी हार मत मानना

क्युकी शुरुआत में हमेशा

सब कुछ मुश्किल ही लगता है।


कामयाबी हासिल करने के लिए

हमेशा मेहनत पर भरोसा रखना

क्युकी किस्मत तो सिर्फ जुए में

आज़माइ जाती है


आप ताकतवर हो ये सोचकर

कभी किसी का अपमान मत करना

क्युकी समय आपसे ज़्यादा ताकतवर है।


जो शिक्षा खाली पेट और खाली जेब

से मिलती है वो कोई स्कूल कालेज या

यूनिवर्सिटी से नही मिल सकती।


Motivational Quotes in Hindi For Success


Success सिर्फ सोचने से नही कड़ी

मेहनत करने से मिलती है।


बेशक मंज़िल मेरी दूर है लेकिन

वहा तक जाना भी मुझे ज़रूर है।


अगर वक्त आपको जला रहा है

तो परेशान मत हो ना

क्युकी वक्त उसी को जलाता है

जिसे वो हीरे की तरह चमकाना चाहता है।


ज़िंदगी में देर से ही सही लेकिन

कुछ बनकर दिखाओ

क्युकी वक्त बदलने पर लोग खैरियत

नही हैसियत पूछते हैं।


जिस काम के लिए दुनिया कहती हैं

नही हो सकता

मज़ा भी उसी काम को पूरा करने में आता है।


Motivational Shayari in Hindi


उड़ान तो एक दिन भरनी है

चाहे कितनी बार भी गिरना पड़े

कामयाबी तो हासिल करनी ही है

चाहे कितनी भी राते क्यों न जागना पड़े।


सपनो को पूरा करने के लिए

समझदार नही थोड़ा पागल बनना ज़रूरी है।


मंज़िल को ये खबर भी नहीं की

सफर क्या क्या छीन रहा है हमसे।


ज़िंदगी आसान भी तभी लगेगी जब

दूसरो से उम्मीद कम

और खुद पर भरोसा ज़्यादा रखोगे।


बीता हुआ वक्त बस तुम्हारे दिमाग में है

लेकिन आने वाला वक्त अभी भी तुम्हारे हाथ में है।


Conclusion


हमे उम्मीद है की आपको ये लेख Motivational quotes in Hindi, inspirational Quotes in Hindi आपको पसंद आए होंगे अगर आपको ये लेख पसंद आया है तो आप इसे शेयर ज़रूर करे और अगर आपको कोई सवाल पूछना हो या सुझाव देना हो तो आप कमेंट करे और अगर आप की और किसी विषय पर कोट्स पड़ना चाहते है तो उसके बारे में भी हमे ज़रूर बताएं।

 
 
 

Comments


Nazsite

My mindfulness blog

Get my daily tips on mindful living

Nazsite Is Always With You

E-mail: Nazsite007@gmail.com

© 2035 by Tammy Gallaway. Powered and secured by Wix

bottom of page